Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 online Apply

 

Bihar Post Matric Scholarship BC and EBC Session 2022-23 के लिए ऑफिसियल नोटिस जारी कर दीया गया है। जिन छात्रों ने 2022 में अपना नामांकन बिहार राज्य के अंदर करा कर के पढ़ाई कर रहे है, उन सभी के बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का आनलाईन आवेदन शुरू कर दीया गया है। जो भी छात्र बिहार राज्य के स्थाई निवासी है वो सभी Bihar Post Matric Scholarship का आवेदन कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के बारे में पूरी विस्तार से बताएंगे। जिसकी मदद से आप सभी को Bihar Post Matric Scholarship के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। जो भी छात्र इस स्कालरशिप का लाभ लेना कहते है, उन सभी छात्रों से अनुरोध है की आर्टिकल को पुरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना – 2022-23

बिहार राज्य योजना के तहत ‘मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना – 2023″ द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 से राज्य के अंदर अवस्थित सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संस्थानों में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र / छात्राओं को वित्तीय सहायता एवं समान अवसर प्रदान करने हेतु छात्रवृति प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है, जिससे वे अपने शिक्षा पूर्ण करने में समर्थ हो सकें।
Bsebstudynews.in 

Bihar Post Matric Scholarship किन छात्राओं को मिलेगा -

योजना अंतर्गत ये छात्रवृतियाँ बिहार राज्य के स्थायी निवास करने वाले पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पात्र छात्र / छात्राओं के लिए केवल राज्य के अंदर अवस्थित सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेशिकोत्तर कक्षा में अध्ययन करने के लिए उपलब्ध होगी। राज्य के बाहर अवस्थित केन्द्रीय एवं अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र / छात्राएं बिहार स्टुडेंटस क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है।


बिहार पोस्ट मैट्रिक Scholarship के लिए आहर्ता (Eligibility) क्या चाहिए?

  • बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।

  • आवेदक की जाति पिछड़ा वर्ग अथवा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत होना चाहिए।

  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्रा जिनका स्वयं की आय सहित माता-पिता/ अभिभावक की वार्षिक आय रु3,00,000/- मात्र से कम है, वो इस छात्रवृति के लिए पात्र है।

  • आवेदक राज्य के अंदर अवस्थित सरकारी संस्थानों/ मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संस्थानों में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् हो ।


कितना Scholarship मिलेगा बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत -

क. राज्य के अंदर अवस्थित सभी सरकारी संस्थानों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र / छात्राओं को उक्त सरकारी शिक्षण संस्थान में निर्धारित शिक्षण शुल्क एवं अन्य अनिवार्य शुल्क की दर पर छात्रवृति राशि अनुमान्य किया जायेगा।

ख. राज्य के अंदर अवस्थित मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थानों में संचालित कोसों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति (अधिकतम सीमा रू0 15,000/- के अन्तर्गत ) पाठ्यक्रम/ कोर्स के अनुसार निम्नवत दिया जायेगा-



ग. राज्य के अंदर अवस्थित केन्द्रीय सरकारी संस्थानों तथा स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/ छात्राओं को शिक्षण शुल्क एवं अन्य अनिवार्य शुल्क की दर निम्नानुसार अनुमान्य किया जायेगा-



Bihar Post Matric Scholarship के लिए अप्लाई करने के लिए Important Documents -

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक (आधार कार्ड लिंक)
  • आय प्रमाण पत्र (अनिवार्य) online Apply - Click 
  • आवासीय प्रमाण पत्र (अनिवार्य)online Apply - Click
  • जाति प्रमाण पत्र (अनिवार्य )online Apply - Click
  • चालू मोबाइल नंबर
  • चालू Email ID
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • 10वीं का मार्कशीट
  • अंतिम शैक्षणिक प्रमाणपत्र
जाति, निवास, आय ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - Click 

Important Date

Application Start Date: 12-06-2023

Application Last Date: 15-08-2023

Important Links For Bihar Post Matric Scholarship APPLY 2022-23






FAQs For Bihar Post Matric स्कॉलरशिप 2022-23 online APPLY 


1) Q: What is the eligibility for Bihar Post Matric Scholarship 2022-23? 

A: Students belonging to SC/ST/OBC/EBC categories and studying in post-matriculation level courses are eligible for the scholarship. 

 2) Q: What is the application timeline for Bihar Post Matric Scholarship 2022-23? 

A: The application process starts in 12/06/2023 and runs till 15/07/2023. 

 3) Q: Is there any application fee for Bihar Post Matric Scholarship 2022-23? 

A: No, there is no application fee for the scholarship. 

 4) Q: What documents are required to apply for Bihar Post Matric Scholarship 2022-23? 

A: Students need to submit documents like caste certificate, income certificate, mark sheets, bank account details, etc. 

 5) Q: How much scholarship amount will be provided under Bihar Post Matric Scholarship 2022-23? 

A: The scholarship amount varies based on the course and category of the student. SC/ST students can receive a maximum of Rs. 30,000 while OBC/EBC students can get up to Rs.

Post a Comment

Previous Post Next Post

WhatsApp/Telegram Group

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSEB STUDY NEWS टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए Bihar Board और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।