इंटर और मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है।The date for Inter and Matric Sent Up exam has been fixed

 

Bihar Board Matric / Inter Sent Up Exam 2023- इंटर और मैट्रिक के जांच परीक्षा यानी सेंटअप परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। इंटर जांच परीक्षा 2023 का आयोजन 27 October से होगा। वहीं मैट्रिक जांच परीक्षा 23 November से होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार जांच परीक्षा ली जायेगी।


बता दें कि जांच परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम Bihar Board जारी करेगा। परीक्षा राज्यभर में एक साथ एक ही परीक्षा कार्यक्रम के तहत ली जाती है। इस बार 32 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 16 लाख के लगभग मैट्रिक में और 15 लाख से अधिक इंटर में परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार बोर्ड के अनुसार जांच परीक्षा में पास करने के बाद ही परीक्षार्थी इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में शामिल हो पायेंगे।

  • Inter Sent up Exam Date - 27 October
  • Matric Sent up Exam Date - 23 November

Bihar board Sent up का प्रश्न पत्र इस बार बिहार बोर्ड ही तैयार करेगा।

जांच परीक्षा का प्रश्न पत्र इस बार बिहार बोर्ड ही तैयार करेगा। प्रश्न पत्र को बोर्ड सभी स्कूलों को भेजेगा। प्रश्न पत्र के साथ ओएमआर पत्रक भी होगा। पहले स्कूल अपने स्तर पर जांच परीक्षा लेता था और रिजल्ट बोर्ड को भेजा जाता था।

इस बार बिहार बोर्ड जांच परीक्षा के लिए एक और नया तरीका शुरू कर रहा है। हर स्कूल को जांच परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन बोर्ड को क्योंकि जांच परीक्षा का रिजल्ट भेजने में कई स्कूल लापरवाही करते हैं। इसको देखते हुए बोर्ड ने रिजल्ट ऑनलाइन भेजने का निर्देश तमाम स्कूलों को दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

WhatsApp/Telegram Group

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSEB STUDY NEWS टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए Bihar Board और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।