Bihar Education Department Yojana: बिहार बोर्ड स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री बैग, पेंसिल और पेन

Bihar Education Department Yojana: बिहार बोर्ड के आप सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्वक एवं समावेशी शिक्षा प्राप्त हो. इसके लिए बिहार बोर्ड ने, राज्य के सभी छात्रों को निःशुल्क बैग से लेकर बैठने के लिए बैंच उपलब्ध कराने की धमाकेदार घोषणा की है. इसीलिए हम, आप सभी छात्रों को विस्तारपूर्वक Bihar Education Department से संबंधित जानकारी देंगे.

उसके बाद इस लेख में हम, आप सभी विद्यार्थियों को ना सिर्फ Bihar Education Department से संबंधित जानकारी देंगे इसके अलावा हम, आप सभी को विस्तारपूर्वक के.के.पाठक, अपर सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान करेंगे. जिसके लिए आप सभी को अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा.

Bihar Education Department?

अब बिहार बोर्ड के आप सभी विद्यार्थियों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए हम, आप सभी को विस्तारपूर्वक Bihar Education Department को लेकर तैयार किए गए रिपोर्ट से संबंधित जानकारी देंगे. जिसके मुख्य बिंदु कुछ निम्न प्रकार से हैं –

Bihar Education Department – संक्षिप्त परिचय

अब हम, यहां पर आप सभी बिहार बोर्ड के छात्रों को जानकारी देना चाहते है कि, बिहार बोर्ड द्वारा अब बोर्ड के छात्रों को बिलकुल बिना किसी शुल्क के ना सिर्फ बैग दिया जायेगा बल्कि पेन , पेंसिल भी दी जाएगी. जिसका आप सभी पूरा – पूरा लाभ उठा सके इसके लिए हम, आप सभी को विस्तारपूर्वक पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान करेंगे.

बिहार ऐजुकेशन डिपार्टमेंट – क्या है के.के.पाठक का नया फरमान?

अब ताजा मिली सूचना के अनुसार, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री. के.के.पाठक ने, सभी विद्यालयों मे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए सभी विद्यालयों में ” पुस्तक एंव FLN Kit, Bench – Desk ” के वितरण का घोषणा किए है इसके अंतर्गत सभी छात्रों को पड़े पैमाने पर लाभान्वित किया जाएगा.

विद्यालय मे बच्चो को होगा FLN Kit का वितरण


उसके बाद हम, आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, नए जारी आदेश के द्वारा कहा जा रहा है कि, विद्यालय स्तरीय स्टूडेंट्स को FLN Kit का वितरण किया जाएगा,

आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, कक्षा 1 से लेकर 3 तक सभी छात्रों को FLN Kit के अंतर्गत निःशुल्क स्कूल बैग, Instrument Box, Copy,Pen, Pencil, Eraser, Sharpner, Crayons and Drawing Book इत्यादि दिया जाएगा,

उल्लेखनीय है कि, ये सभी वस्तु छात्रों के बीच 15 फरवरी से 2024 तक कर देना होगा क्योंकि ये सारी सुविधाएं अर्थात् FLN Kit इसी साल के बच्चों के लिए है इत्यादि.

अगले वर्ष की पाठ्य – पुस्तकों का वितरण

अब इस साल की तरह अगले शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के लिए छात्रों को लम्बे समय तक किताबों के वितरण का प्रतीक्षा ना करना पड़े इसके लिए आदेश जारी किया गया है कि, सभी छात्र को अगले साल की पाठ्य – पु्स्तकों का वितरण शुरु कर दिया जाए जिससे समय पर पुस्तक वितरण का कार्यक्रम पूरा हो सकें,

विभाग ने कहा है कि, आगामी 1 अप्रैल, 2024 से लेकर 15 अप्रैल, 2024 के बीच सभी विद्यालयों मे छात्रों को अगले सत्र की पाठ्य – पुस्तकों का वितरण किया जाएगा तथा

अन्त में, आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, निश्चित रूप से कहा गया है कि, यहां पर यह ख्याल रखा जाए कि, इन पाठ्य – पुस्तकों का वितरण अभी से ना किया जाए क्योंकि ये अगले सत्र ( 2024 – 2025 ) के छात्रों के लिए है.

फर्नीचर की उपलब्धता

  • अब उसके बाद सभी छात्र बिना किसी परेशानी के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ले सके. इसके लिए फर्नीचर की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का कोशिश किया गया है,
  • ​विभाग द्वारा यह भी तय किया गया है कि, आने वाला 1 अप्रैल, 2024 से कोई भी छात्र ( कक्षा 1 से लेकर 12 तक ) फर्श / जमीन पर ना बैठे,
  • इसके लिए हाल ही मे विभाग द्वारा पूरे ₹ 700 करोड़ रुपयो की राशि को जारी किया गया है जिसे सभी जिलों मे वितरण किया जा चुका है,
  • विभाग ने कहा है कि, कृप्या यह ध्यान दिया जाए कि, ये फर्नीचर 28 फरवरी,2024 तक उपलब्ध हो जाए जिससे आप सभी 15 मार्च तक कोषागार में अभिश्रव प्रस्तुत कर राशि की निकासी कर सकें,
  • ऐसा ना करने की स्थिति मे यह राशि, खत्म हो जाएगी एवं सभी छात्र बैंच का लाभ लेने से वंचित हो जाएंगे इत्यादि.

अन्त: इस प्रकार हम आप सभी को विस्तारपूर्वक पूरी रिपोर्ट की जानकारी दिए जिससे आप सभी इस पूरी रिपोर्ट का लाभ उठा

Post a Comment

Previous Post Next Post

WhatsApp/Telegram Group

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSEB STUDY NEWS टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए Bihar Board और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।