CUET UG 2024 Online Registration Form Link Live : सीयूईटी यूजी 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 15 मई से होंगे एग्जाम

CUET UG Online Registration 2024 Notification : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रैजुएट (CUET UG 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यार्थी 26 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर विद्यार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अपने स्नातक कोर्स केंद्रीय विद्यालय से करना चाहते हैं इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।

CUET UG Online Registration 2024 Overview

Overview CUET UG Online Registration 2024
Exam Conducting Authority National Testing Agency (NTA)
Exam Name Common University Entrance Test- Undergraduate
Exam Level National Level
Mode of Exam Online
Apply Last Date 26/03/2024
Exam Mode Computer Based Test (CBT)
Medium of Exam 33 Languages
Exam Centre Cities 380 Cities Including 26 Cities Outside India
Official Website cuetug.ntaonline.in

CUET UG Application Form 2024

एनटीए द्वारा देश में केंद्रीय विद्यालय में यूजी की पढ़ाई करने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसके लिए NTA द्वारा Common University Entrance Test- Undergraduate आयोजित की जाती है। इसके लिए NTA द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी की जाती है जिसके बाद उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं।

इस साल भी NTA द्वारा ऑनलाइन आवेदन तिथि जारी कर दी गई है जिसके अनुसार अभ्यर्थी 27 फरवरी से लेकर 26 मार्च 2024 तक CUET UG Application Form 2024 ऑनलाइन माध्यम से इसके ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

CUET UG Exam 2024 Eligibility Criteria

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित CUET UG Exam 2024 के लिए उम्मीदवारों की कोई आयु सीमा नहीं है। जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा यानी इंटर या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हैं वह इसके लिए CUET UG Application Form 2024 भर सकते हैं।

CUET UG 2024 Application Fees

Category Fees
General
General-EWS or OBC-NCL Rs. 900/-
SC/ST/PwBD/Third gender Rs. 800/-
Centres outside India Rs. 4500/-
Mode of Payment Online

CUET UG 2024 Exam Date

Event Dates
CUET UG 2024 Start Registration date 27/02/2024
CUET UG 2024 Last Registration Date 26/03/2024
Registration Form Correction Date 28/03/2024 to 29/03/2024
CUET UG 2024 Exam City Release Date 30/04/2024 (Onwards)
CUET Admit Card Release Second week of May 2024
CUET (UG) Exam 2024 15/05/2024 to 31/05/2024
CUET UG 2024 Answer Key Release Date Fourth week of June 2024
CUET UG 2024 Result Date 30/06/2024
Counselling session Last week of July 2024
O
CUET UG Application Form 2024 Required Documents

  • हाल की तस्वीर या तो रंगीन या काले और सफेद रंग की होनी चाहिए जिसमें 80% चेहरा (मास्क के बिना) व्हाइट बैकग्राउंड पर कान सहित दिखाई दे।

  • स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में होनी चाहिए।

  • स्कैन की गई तस्वीर का आकार 10 केबी से 200 केबी के बीच होना चाहिए।

  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर का आकार 4 केबी से 30 केबी के बीच होना चाहिए।

  • श्रेणी प्रमाण-पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस आदि) की स्कैन कॉपी का आकार पीडीएफ में 50 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए।

  • पीडब्ल्यूडी प्रमा- पत्र की स्कैन कॉपी का आकार पीडीएफ में 50 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए।

How to fill CUET UG 2024 Registration Form

  • सीयूईटी यूजी ऑनलाइन फॉर्म 2024 हेतु Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आना होगा।

  • इसके बाद आपको Register का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

  • Click करने के बाद आपके सामने इसका New Registration form खुल जायेगा।

  • अब आपको ध्यानपूर्वक इस UG Registration Form को भरना होगा और आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


  • जिसके बाद आपको आपका लॉगिन आईडी एंव पासवर्ड मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।

  • Portal पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको होम - पेज पर आना होगा।

  • इसके बाद आपको Sign in का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका login पेज खुल जायेगा।

  • अब आपको यहां पर मांगी जाने वाली जानकारीयों को दर्ज करके Portal मे login करना होगा।

  • portal मे login करने के उपरान्त आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।

  • मांगे जाने वाले सभी Documents को Scan करके अपलोड करना होगा.

  • इसके बाद आपको Online Application Fee का पेमेंट करना होगा।

  • आपको Submit के Option पर Click करना होगा जिसके बाद आपको आपके Application Receipt मिल जायेगी जिसे आपको Print करके सुरक्षित रखना दोगा।

CUET UG 2024 Important Links
Important Links.    
CUET UG Apply Online Click Here
Download Notification Download Here
Join WhatsApp Group Join Here
Join Telegram Group Join Here

Post a Comment

Previous Post Next Post

WhatsApp/Telegram Group

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSEB STUDY NEWS टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए Bihar Board और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।