School Time Change : स्कूलों का समय बदला, विधानसभा से नीतीश सरकार का ऐलान

School Time Change: स्कूल के समय में हुए बदलाव को लेकर बिहार विधानसभा में बीते मंगलवार को हंगामा हो गया है. इस हंगामा के मुख्य कारण बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का फैसले है. बता दें कि, केके पाठक ने शिक्षकों को सुबह 9 से शाम पांच बजे तक स्कूल में ही रहकर बच्चों की पढ़ाई सहित भिन्य कार्य करने को बोला था.

हम आप सभी को बता दें कि, बीते मंगलवार को बिहार विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही हो रही थी. जिस दौरान सदन में विपक्षी सदस्यों ने शिक्षकों के मुद्दे को भी उठाया. जिसके बाद विपक्षी नेता इसको लेकर प्रदर्शन करने लगे, यहं तक कि ये विपक्षी विधायक नीतीश सरकार के विरूद्ध नारेबाजी लगाने लगे.

जानकारी दें कि, विपक्षी विधायकों ने नियोजित शिक्षकों की छुट्टियों, सक्षमता परीक्षा के पैटर्न के साथ ही स्कूलों के समय (School Time Change) में बदलाव को लेकर नीतीश सरकार से सवाल किया. हंगामा के दौरान आरजेडी विधायकों ने बोला कि स्कूलों का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे किया गया है, जिसे बदला जाए.

जिसपर सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर खड़े हुए और इसका जवाब देते हुए सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि, हम केके पाठक को आज ही बुलाकर स्कूलों का समय बदलवाएंगे. यहां तक कि उन्होंने सदन में स्कूल का समय पहले की तरह सुबह 10 से शाम 4 बजे तक करने की भी एलान किया.

हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, केके पाठक ने पिछले माह ही स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया था. इस नई नियम के मुताबिक शिक्षकों को सुबह 9 से शाम पांच बजे तक स्कूल में ही रहकर बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य कार्य करने को बोला गया था. जिसपर पूरे राज्य में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

साथ ही साथ बीते मंगलवार को विधानसभा बैठक में भी इसी मामला पर हंगामा खड़ा हुआ. बता दें कि, आरजेडी विधायकों के हंगामे के दौरान सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट से उठे और उन्होंने बोला कि स्कूलों का समय (Bihar School Timing) सुबह 10 से शाम 4 बजे होना चाहिए.

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने केके पाठक को इस बारे में निर्देश जारी किये हैं. साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि, यदि फिर भी यह बात नहीं मानी गई है तो उन्हें आज फिर बुलाकर कह देंगे.

वही, नीतीश ने आरजेडी पर ताने कसते हुए कहा कि, पहले उनकी पार्टी के पास ही यह विभाग था। जब आप लोग देख रहे थे तो पहले ही कहना चाहिए था कि बात नहीं मानी गई है. उसी समय हम बुलाकर बात करते उनसे.

बताते चलें कि, नीतीश कुमार ने केके पाठक की स्कूल टाइमिंग पर सवाल भी उठाए. जिसपर सदन में बताया कि जब वह पढ़ाई करते थे, तब भी (Bihar School Timing) सुबह 9 से 5 बजे तक पढ़ाने का कोई तरीका नहीं था। यह अब बिल्कुल ठीक नहीं है.

यह पूरे तरह गलत किया गया है और अब उसमें तुरंत सुधार करवा देते हैं. सीएम ने आरजेडी विधायकों का आभार भी जताया और उन्होंने कहा कि यह मुद्दा विधानसभा में उठाया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

WhatsApp/Telegram Group

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSEB STUDY NEWS टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए Bihar Board और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।