Bihar Board 12th Topper Interview 2024 Date Out : Bihar Board 12th Result 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद अब तेजी से रिजल्ट जारी की करने की प्रक्रिया में जुट गया है. Bihar Board Inter Result 2024 इसी महीने यानी 19 या 20 मार्च को आ सकते हैं.
Bihar Board 12th Result 2024- कल से शुरू होगा टॉपर्स का इंटरव्यू
जानकारी के मुताबिक कल यानी 12 मार्च से इंटर टॉपर्स वेरिफिकेशन शुरू होगा. टॉप 20 में आने वाले परीक्षार्थियों को Bihar Board Inter Topper Verification के लिए बुलाया जाएगा जहां उनसे अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट पूछताछ करेंगे.
नई परंपरा के तहत Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा अब टॉपर्स का पहला वेरिफिकेशन किया जा रहा है, उसके बाद Bihar Board Result किया जा रहा है. टॉपर्स की हैंडराइटिंग का भी मिलान समिति के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही उनसे सवाल-जवाब भी होंगे.
बिहार बोर्ड इंटर टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए 10 मार्च से Bihar Board Office से फोन जाना शुरू हो गया है. इसके बाद फाइनल रिजल्ट बिहार बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
बिहार इंटर परीक्षा में 13 लाख 4352 परीक्षा थी शामिल हुए थे. ऐसे में इस बार भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की पूरी कोशिश है कि रिकार्ड समय में इन नतीजे को जारी किया जाए.
#bihar board 12th topper interview 2024
date, bihar board today news, bihar board
topper verification 2024, bihar board
topper list 2024 class 12th, bihar board
topper interview date, bihar board inter
topper interview 2024, bihar board 12th
12th Results 2024 | Links |
---|---|
12th Results Check | Link 1 |
12th Results Check | Link 2 |
Join WhatsApp Group | Join Here |
Post a Comment