Update : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) मैट्रिक पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग (Education Department, Bihar) की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है.
शिक्षा विभाग, बिहार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, स्टूडेंट का 11वीं कक्षा में नामांकन (BSEB Bihar Board 11th Admission 2024) उसी स्कूल (Bihar + 2 High School) में होगा, जहां से वो 10वीं पास (Matric Pass) हुआ हैं.
यदि कोई स्टूडेंट किसी विशेष परिस्थिति में दूसरे स्कूल में नामांकन (Bihar Board Inter Admission 2024) कराना चाहता है तो उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer- DEO) से अनुमति (Permission) लेनी होगी.
जहां से मैट्रिक पास किया, वहीं इंटर में होगा नामांकन
जारी गाइडलाइन के अनुसार, उनके द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (School Transfer Certificate) के आधार पर स्पॉट एडमिशन (Bihar Board 11th Spot Admission) के दौरान उसका नामांकन लिया जा सकेगा.
साथ ही ये भी कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer- DEO) को हस्ताक्षर के समय इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि स्टूडेंट का नामांकन (Bihar 11th Admission 2024) दूर के स्कूल में नहीं हो
शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड को भेजा निर्देश
बता दें कि शिक्षा विभाग (Education Department of Bihar) की ओर से इस दिशा निर्देश (Guidelines) को बुधवार को जारी किया गया है. जारी आदेश में गाइडलाइन देते हुए स्थिति को साफ कर दिया है. इस दौरान बिहार शिक्षा विभाग ने पत्र लिखा.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव (Secretary, Bihar School Examination Board) को लिखा गया है. जिसमें लिखा है कि विभागीय निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए
शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही आदेश लागू
बता दें कि शिक्षा विभाग (Education Department, Bihar Government) का यह आदेश चालू शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कक्षा 11वीं में नामांकन (BSEB Bihar Board 11th Class Admission 2024) के लिए लागू किया गया है.
बिहार बोर्ड 10वीं पास (Bihar Board Matric Pass) करने वाले स्टूडेंट्स को 11वीं कक्षा में नामांकन (Bihar Board 11th Admission) के लिए बिहार बोर्ड के ओएफएसएस पोर्टल (www.ofssbihar.org) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित गया है.
बीपीएससी ने स्कूलों में करीब एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति की
10वीं पास (BSEB 10th Pass) करने वाले स्टूडेंट्स के नामांकन के लिए राज्य के सभी पंचायतों में प्लस टू स्कूल (+ 2 High School) स्थापित कर दिए गए है. ताकि उस पंचायत के स्टूडेंट को अधिक दूरी तय करके स्कूल में नामांकन की बाध्यता नहीं रहें.
इस सभी स्कूलों में बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने करीब एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति (BPSC Bihar Teacher Recruitment) की है. इसी के साथ स्कूलों में आधारभूत संरचना भी विकसित कर दी गई है.
To ab kaise hogo school me advition
ReplyDeleteजिस हाई स्कूल से आप लोगों ने 10वी पास की हैं। उसी +2 विद्यालय में आप लोगों का एडमिशन लेना होगा। अगर आप लोगों को किसी अन्य +2 विद्यालय में एडमिशन लेना है तो आप को अपने जिले के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय लिखवाना होगा
DeleteKya college me admission nhi hoga
ReplyDeleteएडमिशन +2 कॉलेज में ही होगा । जहां से आपने 10वी पास की हैं उसी के अंदर जो +2 कॉलेज हैं वहीं एडमिशन होगा
DeletePost a Comment